अयोध्या : हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर रामनवमी मनाई जाती है। इस साल ये तिथि 17 अप्रैल को पड़ रही है। मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन भगवान श्री राम का जन्म हुआ था। इसी वजह से इस दिन को बेहद धूमधाम से भगवान राम के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। इस साल की राम नवमी बेहद खास है, क्योंकि सदियों के इंतजार के बाद इस वर्ष रामलला अपने जन्मस्थली पर विराजमान है।
दरअसल, इसी साल अयोध्या के विशाल राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है, ऐसे में अयोध्या में राम नवमी की तैयारी काफी जोरों से चल रही है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है, कि इस बार लाखों लोग राम नवमी के दिन रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुचेंगे।
अगर आप भी ऐसा कुछ प्लान कर रहे हैं, तो ये लेख आपके लिए है। अगर आप अयोध्या जाने का प्लान कर रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखें, वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
समय का रखें ध्यान
भले ही राम नवमी के दिन पूरे 24 घंटे लोग रामलला के दर्शन कर पाएंगे, लेकिन फिर भी आप समय का ध्यान अवश्य रखें। दरअसल, इस दिन तकरीबन 10 लाख लोगों के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है, ऐसे में सुबह-सवेरे ही रामलला के दर्शन करने की कोशिश करें, ताकि आपको ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े।
पार्किंग को लेकर हो सकती है परेशानी
इस दिन ज्यादा भीड़ होने की आशंका की वजह से प्रशासन ने भले ही पहले से अतिरिक्त पार्किंग स्थलों की व्यवस्था कर ली है, लेकिन फिर भी अगर आप इस झंझट में नहींं फंसना चाहते तो अयोध्या के लोकल ट्रांसपोर्ट का ही इस्तेमाल करें। वहां आपको सरकारी बसें और ई रिक्शा आसानी से मिल जाएंगे।
फोन और पर्स को होटल या गाड़ी में रखें
मंदिर परिसर में किसी भी तरह का इलेक्ट्रोनिक सामान ले जाना मना है। ऐसे में अपने फोन, कैमरे यहां तक की पर्स को भी गाड़ी या होटल में रख कर जाएं। इससे आपका काफी समय बच जाएगा। वरना आपको सभी सामान लॉकर में रखने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। आप पैसे जेब में रखकर मंदिर में जा सकते हैं।
प्रसाद ले जाने की जरूरत नहीं
आपको मंदिर परिसर में प्रसाद ले जाने की अनुमति नहीं मिलेगी, क्योंकि यहां प्रसाद चढ़ाने की मनाही है। यहां बिना चढ़ाए ही आपको प्रसाद आसानी से मिल जाएगा।