अफगानिस्तान:- वेस्टर्न अफगानिस्तान में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई है. 10 किलोमीटर की गहराई पर इसका केंद्र था. चार दिन पहले ही भूकंप ने अफगानिस्तान में भारी तबाही मचाई थी. हेरात में शनिवार को आए 6.3 तीव्रता के भूकंप में 2500 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी. जबकि हजारों की संख्या में लोग घायल हुए थे।
बीते शनिवार को अफगानिस्तान में भूकंप के तीन जबरदस्त झटके लगे. तीव्रता 6.3, 5.9 और 5.5 थी. इस शक्तिशाली भूकंप से कई गांव बर्बाद हो गए. सैकड़ों नागरिक मलबे के नीचे दब गए. हजारों मकान को नुकसान पहुंचा. यह भूकंप दशकों में आए सबसे घातक भूकंपों में से एक था. बता दें कि अफगानिस्तान में आए दिन भूकंप आता है।
भूकंप के बाद कई गांवों में मलबे के अलावा कुछ नहीं बचा है. भूकंप के चार दिन बाद भी बचावकर्मी और गांव के लोग मलबे को हटाने में जुटे हैं. वो इस उम्मीद के साथ ये काम कर रहे हैं कि शायद अब भी कई लोग जिंदा बचे हो सकते हैं. भूकंप का केंद्र हेरात शहर से करीब 40 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित था. कुछ गांव तो पूरा का पूरा साफ हो गया।