रायपुर : लोरमी से बीजेपी प्रत्याशी अरुण साव ने कांग्रेस की पहली लिस्ट पर चुटकी ली है. उन्होंने तंज कसते कहा कि तारिक पर तारिक.. तारिक पर तारिक देने वालों ने ले देकर एक तिहाई खिलाड़ी मैदान में उतारने तैयार किए हैं। 8 विधायकों की टिकट काटनी पड़ रही है, इससे समझ आता है खौफ कितना है! भूपेश बघेल जी ने अपनी भ्रष्टाचारी सरकार का ठीकरा विधायकों पर फोड़ा है।
कांग्रेस ने संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी , विधायक अनूप नाग, छन्नी साहु, भुवनेश्वर बघेल, ममता चंद्राकर, राजमन, देवती कर्मा और गुरूदयाल बंजारे को टिकट नहीं दी है।