*भोपाल:-* प्रदेश में एक तरफ जहां मानसून की विदाई होने वाली है तो वहीं, दूसरी तरफ आज से एमपी के कई जिलों में गुलाबी ठंड का असर देखने को मिलेगा। प्रदेश के 13 जिलों में मंगलवार को हल्की बारिश के चलते सर्दी बढ़ी है।मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण तेज हवाओं ने प्रदेश में गुलाबी ठंड बढ़ाई है। वहीं, आज ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, श्योपुर, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह,पन्ना और सतना में बारिश के आसार हैं।