इंडिया:- फोर्ब्स इंडिया की तरफ से इस बार जारी की गई देश के 100 अरबपतियों की लिस्ट में तीन नए चेहरों को जगह मिली है. लिस्ट में इस बार केपीआर मिल के फाउंडर और अध्यक्ष केपी रामासामी भी शामिल हैं, किसान के बेटे और कॉलेज ड्रॉपआउट केपी रामासामी को इस लिस्ट में पहली बार शामिल किया गया है. उनका देश का सबसे बड़ा गारमेंट एक्सपोर्ट का कारोबार है. 70 के दशक में रामासामी ने 8000 रुपये का लोन लेकर अपना कारोबार शुरू किया था. आज उनका इस मुकाम पर पहुंचना काफी प्रेरणादायक है।
रामासामी की कंपनी केपीआर मिल्स हर साल करीब 128 मिलियन गारमेंट्स का उत्पादन करती है. इनमें स्पोर्ट्सवियर से लेकर स्लीपवियर तक के कपड़े शामिल हैं. उनके कंपनी के बने गारमेंट्स एचएंडएम, मार्क्स एंड स्पेंसर और वॉलमार्ट जैसे इंटरनेशनल रिटेल स्टोर की रैक पर भी मिलते हैं।केपीआर मिल्स चीनी और एथेनॉल मैन्युफैक्चरिंग में भी अग्रणी है. फोर्ब्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ 19,133.7 करोड़ रुपये है।
किसान परिवार में जन्मे केपी रामासामी के परिवार की माली हालत शुरुआत से ही अच्छी नहीं थी. घर की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण रामासामी कॉलेज की पढ़ाई भी पूरी नहीं कर सके. उन्हें पारिवारिक परिस्थितियों के कारण बीच में ही कॉलेज छोड़ना पड़ा. 1984 में उन्होंने केपीआर मिल की शुरुआत की और गारमेंट् कारोबार में उतर पड़े. इसके बाद वह लगातार तरक्की की सीढ़ियां चढ़ते चले गए. फोर्ब्स की लिस्ट में रामासामी 100वें नंबर पर आए हैं।
केपीआर मिल तमिलनाडु के कोयंबटूर में है. उनकी मिल में करीब 30000 कर्मचारी काम करते हैं. कर्मचारियों में खास बात यह है कि इनमें 90 प्रतिशत महिलाएं हैं. फोर्ब्स के अनुसार केपी रामासामी दो भाइयों के साथ मिलकर कंपनी का संचालन करते हैं. इस बार फोर्ब्स की लिस्ट में जिन दो नए नामों को शामिल किया गया है उनमें एशियन पेंट्स वाला दानी परिवार और लैंडमार्क ग्रुप की चेयरपर्सन और सीईओ रेणुका जगतियानी शामिल हैं।