अपनी लगन और मेहनत के चलते लोगों ने ऐसे बहुत बड़े-बड़े कारनामे करके दिखाए है जिनपर लोगों को यकीन कर पाना भी मुश्किल होता है। इस लिस्ट में असम के जोरहाट में रहने वाली 62 साल की हेमप्रभा का नाम शामिल है, जिन्होंने इस उम्र में वो कर दिखाया है।
वीडियो में हेमप्रभा हैंडलूम पर कपड़ा बुनते हुए नजर आ रही हैं। हेमप्रभा ने कपड़े पर भगवद् गीता के श्लोक संस्कृत, इंग्लिश और असमिया भाषा में बुना गया है। वीडियो में हेमप्रभा ने बता रहीं हैं कि कि बुनकर मैं कुछ ऐसा करना चाहती थीं, जो पहले किसी ने नहीं किया हो। हेमप्रभा ने बताया कि उन्होंने 2 साल में 250 फीट लंबे कपड़े पर संस्कृत में भगवद् गीता लिखी है। उन्होंने असमिया और इंग्लिश में भी भगवद् गीता के श्लोक को कपड़े पर बुनकर तैयार किया है।