**सरगुजा:-* जी हां बात करें अंबिकापुर जिले का एक प्रसिद्ध चठिरमा में व्यापारी मेडिकल। जिसका संचालक है अजीत व्यापारी। उनके पुत्र विशाल और पूरी फैमिली मिलजुल कर संचालन करते हैंपर अजीत व्यापारी खुद न मेडिकल में बैठकर दूसरे को बैठाया जाता है और बिना डिग्री के धड़ल्ले से सुई बोतल चढ़ाया जाता है।सूत्र बताते हैं व्यापारी की उनकी पत्नी जिन्हें बिना डिग्री के दवाई मरीज को दिया जाता है यहां तक की सूत्रों से पता चला है उनके यहां जो झाड़ू, पोछा करती हैं उन लोग भी दवाई देने का काम करते हैं।सूत्र बताते हैं इससे पहले भी दुकानों में कार्यवाही और सील प्रशासन के द्वारा किया जा चुका है।फिर भी उच्च पहुंच का हवाला दे कर या किसी उच्च स्तर पर सेटिंग करके। धड़ले से खुलेआम आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।हमारी टीम बहुत जल्द बहुत बड़ा खुलासा करेंगे पूरी तह तक।अब देखना होगा जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस पर क्या संज्ञान लेती है अब तो ये आने वाला समय ही बतायेगा।