मुंबई:- श्रद्धा कपूर की चमचमाती कार की फोटोज सोशल मीडिया पर हर छाई हुई है. एक्ट्रेस के पास एक से बढ़कर एक कारों का कलेक्शन है. अब इस कलेक्शन में सबसे महंगी लेम्बोर्गिनी भी शामिल हो गई है।
एक्ट्रेस ने शोरूम से कार निकलवाते ही उसकी पूजा अर्चना पंडित से करवाई. फोटोज में आप देख सकते हैं कि किस तरह से वो कार की पूजा करवा रही हैं. श्रद्धा कपूर की ये नई रेड कार लेम्बॉर्गिनी की ह्यूराकन टेक्निका है। श्रद्धा कपूर ने इन तस्वीरों में सिंपल सा सूट..चेहरे पर बड़ी सी स्माइल के साथ अपनी चमचमाती कार के साथ नजर आईं. एक्ट्रेस का ये सिंपल लुक और उनकी नई कार फैंस को खूब पसंद आ रही है। ये कार ना केवल लुक में बेहद खूबसूरत है बल्कि इसके फीचर्स भी बेहतरीन है. एक्ट्रेस माथे पर टीका लगाकर कार को खुद ही दीया दिखाती नजर आईं. इस ब्रांड न्यू कार के साथ श्रद्धा कपूर ने एक से बढ़कर एक पोज दिए।
श्रद्धा कपूर ने दशहरे के मौके पर खरीदा है और सोशल मीडिया पर इसकी फोटो वायरल हो रही है. पूजा चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम ने एक पोस्ट जारी किया. इस पोस्ट में लिखा कि सुपर टेलेंटेड श्रद्धा कपूर को डिलिवर करने की तैयारी कर रहे हैं उन्होंने आगे लिखा कि लंबोर्गिनी को एक टेलेंटेड महिला को बेची गई है. इस पर श्रद्धा कपूर ने जवाब भी दिया है।