मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद राजनीतिक हलचल मची हुई है. पार्टी ने अपने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयगर्वीय को इंदौर-1 सीट से चुनावी मैदान में उतार दिया है. इसके बाद से उनके विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय के टिकट कटने की संभावना जताई जा रही है. अपने चुनावी भविष्य पर मंडरा रही धुंध को लेकर आकाश पार्टी के हर आदेश का पालन करने का दावा कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मैदान में नहीं उतारे जाने की अटकलों के बीच इंदौर-3 विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि वह अपनी उम्मीदवारी पर पार्टी के आदेश का पालन करेंगे.
वहीं, उन अटकलों के बारे में पूछे जाने पर कि टिकट के लिए अपना दावा वापस लेने के लिए पार्टीअध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा था, आकाश विजयवर्गीय ने कहा, “हम भाजपा के सिपाही हैं. पार्टी जो भी आदेश देगी, हम उसका पालन करेंगे. हम विधानसभा चुनाव भाजपा को जिताने के लिए काम करेंगे.”