रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद मतगणना 3 दिसंबर को होने वाली है। जिसकी तैयारी तेज हो गई है। वहीं सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के चुनाव के बाद अन्य राज्यों में भी चुनाव प्रचार के लिए गए थे। इस बीच सीएम भूपेश बघेल मतगणना से पहले दिल्ली दौरे पर हैं। आज सीएम बघेल के दिल्ली दौरे का दूसरा दिन है।
मिली जानकारी के मुताबिक सीएम भूपेश बघेल आज शाम दिल्ली से वापस लौटेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। छत्तीसगढ़ वापस लौटकर विधानसभा चुनाव की जानकारी देंगे। सीएम बघेल के दिल्ली दौरे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर आगे की रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं।