भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में कई प्रस्ताव पेश किए गए। कैबिनेट मंत्रियों के चर्चा के बाद इस प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। आज की इस बैठक में प्रदेशवासियों को कई बड़ी सौगात मिली। कैबिनेट में हुए फैसलों की जानकारी गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दी। आज की बैठक अतिथि विद्वानों को बड़ी सौगात मिली है।
अतिथि विद्वानों को हर माह दिए जाने वाले वेतन में बढ़ोत्तरी की गई है। मंत्रई मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। 37,500 से बढ़ाकर 50 हजार रुपए करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा 13 आकस्मिक और 3 अच्छिक अवकाश प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। एक आकादमिक सत्र में पद रिक्त होने की स्थिती में स्थांनतरण सुविधा दिए जाने का निर्णय आज कैबिनेट द्वारा लिया है।
इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
– पत्रकार सम्मान निधि 10000 से बढ़कर 20000 करने को कैबिनेट की स्वीकृति मिली।
– आर्थिक सहायता 20000 से 40000 को भी मिली स्वीकृति।
– मुख्यमंत्री श्री चौहान अगले सप्ताह में मीडिया सेंटर का भूमि पूजन करेंगे।
– जिला मउगंज में नई तहसील बनेगी देवतालाब।
– पोरसा बनेगा नया अनुभाग।
– पिछोर बनेगी नई तहसील।
– कॉलेज के अतिथि विद्वानों को मिलेंगे ₹50,000 महीना।
– राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को पंचम वेतनमान मिलेगा।
– कोटवारों का मासिक पारिश्रमिक और ₹500 बढ़ेगा।
– पटवारी को अतिरिक्त ₹4000 मिलेंगे।
– संबल खिलाड़ी योजना शुरू होगी।
– अब मध्य प्रदेश के प्रत्येक गांव में नल से जल पहुंचेगा , शेष बचे गांवों के लिए भी कैबिनेट ने दी मंजूरी।
– इंदौर में इंफोसिस से 50 एकड़ जमीन वापस लेगी सरकार।