भोपाल:- मध्यप्रदेश में अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे बिजली कर्मियों ने अब अपनी हड़ताल खत्म कर दी है। पावर मैनेजमेंट कम्पनी के एमडी से वार्ता के बाद सभी बिजली कर्मियों की हड़ताल स्थगित कर दी गई है। इसके साथ ही वार्ता में विभिन्न मुद्दों पर बनी सहमति दी गई है।
अब मैनेजमेंट कम्पनी के एमडी से वार्ता करके हड़ताली कर्मियों पर हुई कार्रवाई निरस्त कर दी गई और इसके साथ ही कर्मचारियों के अन्य कई मांगो पर सहमति बनी। जिसके बाद आज से सभी बिजली कर्मचारी वापस काम पर लौटेंगे।