राजस्थान:- राजस्थान की पहली हेरिटेज ट्रेन को प्रधानमंत्री ने रवाना किया। इस ट्रेन की सबसे खास बात यह है कि यह यात्रियों की एक इशारे पर रुक जाएगी, राजस्थान घूमने वाले पर्यटक हेरिटेज ट्रेन की सवारी का भी लुत्फ उठा सकेंगे। बीते दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेरिटेज ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह देश की छठी और राजस्थान की पहली हेरिटेज ट्रेन है।
ट्रेन हफ्ते में चार दिन ही चलेगी। इसमें से दो दिन टूरिस्ट इसमें बुकिंग करवा सकेंगे।इस ट्रेन में 10 से ज्यादा लोगों के ग्रुप की बुकिंग की जा सकेगी। अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है। वैसे इस ट्रेन में सफर करने के लिए प्रति यात्री किराया 2 हजार रुपए है।
इस हेरिटेज ट्रेन को राजस्थानी लुक दिया गया है। इसके डिब्बों में राजस्थानी चित्रकारी, हाथी-घोड़े पालकी बनाए गए हैं। ट्रेन में 60 सीटों वाला विस्टाडोम कोच भी लगाया गया है। अब तक वंदे भारत ट्रेन में ही यह नजर आता है। ट्रेन की यानी सीटें 360% पर घूम सकेंगेी। यात्री ट्रेन के बाहर का नजारा अपने फोन के कैमरे में कैद कर पाएंगे। इस ट्रेन में एक बार में 60 पैसेंजर सफर कर पाएंगे। कोच में तीनों तरफ बड़ी-बड़ी खिड़कियां लगाई गई हैं और पूरा कोच एसी है।
सेल्फी पॉइंट पर ट्रेन रुकवाने पर करीब 15 से 20 मिनट तक का समय यात्रियों को दिया जाएगा। इस ट्रेन में एक छोटी सी पेंट्री होगी। जिसमें चाय-नाश्ता ऑर्डर कर पाएंगे।