दुर्ग:- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पति ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगा ली। दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि जीतू नेताम 40 वर्ष ने अपनी पत्नी रामली नेताम 35 वर्ष पर चाकू से हमला कर दिया। महिला दो माह बाद मायके से लौटी थी। घटना जामुल थाना क्षेत्र की है।
जीतू नेताम सड़क किनारे तंबू लगाकर आयुर्वेदिक दवाएं बेचता था। उसकी पत्नी दो बेटों और एक बेटी के साथ आदिवासी नगर में बने सार्वजनिक मंच पर रहती थीं। घटना के बाद मोहल्ले के लोग रामली को लहूलुहान हालत में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला ले गए।