भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलने वाली करीब एक दर्जन ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है। यह बदलाव 5 से 20 मिनट तक का है। रेलवे ने ट्रेनों के समय में हुए बदलाव की समय सारणी जारी की है।
ट्रेनों के समय में 5 से 20 मिनट तक बदलाव किया गया है। नई समय सारणी के अनुसार ट्रेन नंबर 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जन शताब्दी एक्सप्रेस पूर्व समय सुबह 11 बजे के स्थान पर अब 15 मिनट लेट यानी 11.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।