नई दिल्ली:- टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप में 2003 के बाद से न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत नहीं मिली है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा 22 अक्टूबर रविवार को वर्ल्ड कप 2023 में इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ना चाहेंगे. मौजूदा टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों ने अब तक 4-4 मैच खेले हैं और चारों मैच दोनों ने जीते भी हैं. टूर्नामेंट की अन्य 8 टीम को कम से कम एक मैच में हार मिल चुकी है. कीवी टीम अभी पॉइंट टेबल में टॉप पर है. भारतीय टीम यदि मैच जीतने में सफल रही, तो शीर्ष पर पहुंच जाएगी. हालांकि इस मैच से पहले भारतीय टीम को करारा झटका लगा है. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एंकल की चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें, तो मौजूदा टीम में शामिल विराट कोहली का रिकॉर्ड बेहतरीन है. उन्होंने 29 पारियों में 55 की औसत से 1433 रन बनाए हैं. 5 शतक और 8 अर्धशतक लगाया है. नाबाद 154 रन बेस्ट प्रदर्शन है. बतौी गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कीवी टीम के खिलाफ सबसे अधिक विकेट लिए हैं. उन्होंने 12 पारियों में 24 की औसत से 25 विकेट झटके हैं. 55 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. लेकिन शमी को अब तक टूर्नामेंट में मौका नहीं मिला है।