रायपुर:- बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की नई फिल्म गणपत सिनेमाघरों में 20 अक्टूबर को रिलीज हो गई है. विकास बहल निर्देशित फ्यूचरिस्टिक एक्शन फिल्म गणपत को लेकर रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर तगड़ा बज देखने को मिल रहा था. लेकिन गणपत की रिलीज के बाद मामला बहुत ही ठंडा पड़ गया है. जी हां…गणपत के फिल्मी करियर की सबसे बेकार ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो गणपत ने पहले दिन करीब 2.5 करोड़ का ही बिजनेस किया है।
टाइगर श्रॉफ कृति सेनन और मेगास्टार अमिताभ बच्चन की फिल्म गणपत का फिल्मी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. गणपत की रिलीज से पहले तो यह भी कहा जा रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना डंका बजा सकती है. लेकिन फैंस से लेकर मेकर्स तक की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गणपत फिल्म टाइगर श्रॉफ के करियर की सबसे कम ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. खबरों के अनुसार, गणपत ने पहले दिन महज 2.5 करोड़ का बिजनेस किया है. हालांकि ये केवल रिपोर्ट्स हैं, अभी ऑफिशियल आंकड़े सामने नहीं आए हैं।