*भोपाल :* नए तरह के बिजली स्मार्ट मीटर मोबाइल से ऑपरेट होंगे। 5जी कम्युनिकेशन आधारित प्रणाली पर ये डाटा रिकॉर्ड करेंगे। मोबाइल से इनका संचालन हो पाएगा। रियल टाइम डाटा आप कभी भी ले पाएंगे। एडवांस मीटरिंग सिस्टम से बिजली व मीटर संबंधी शिकायतें 50 फीसदी तक घटने की उम्मीद की जा रही है।इसके लिए मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी एजेंसी तय कर रही है। कंपनी ने 1213 करोड़ रुपए का बड़ा बजट तय किया है। भोपाल समेत कंपनी क्षेत्र में करीब 11 लाख स्मार्ट मीटर स्थापित होंगे। बिजली उपकरण क्षेत्र में चाइनीज कंपनियों का बोलबाला है। इसमें अब भारतीय कंपनियों को प्राथमिकता की कोशिश की जा रही है। इसके लिए कंपनी का सालाना टर्न ओवर 325 करोड़ रुपए से घटाकर 279 करोड़ रुपए किया गया है।