कुछ दिन पहले ही कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म में चैनल फीचर जोड़ा था। इसके जरिए यूजर्स अपने फेवरेट सेलिब्रिटीज से सीधे जुड़ कर उनकी एक्टिविटी से अपडेट रह सकते हैं। अब कंपनी जल्द ही एक नया फीचर देने वाली है जिसके बाद यूजर्स ऐप में अपना यूजरनेम भी सेलेक्ट कर सकेंगे।
कंपनी इस समय इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है। वॉट्सऐप के इस फीचर की जानकारी कंपनी पर नजर रखने वाली वेबसाइट्स वॉबेटाइंफो ने दी है।
वॉबेटाइंफो ने इस अपकमिंग फीचर को लेकर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिससे यह पता चलता है कि यूजर्स को यह फीचर प्रोफाइल में वॉट्सऐप यूजरनेम का फीचर मिलेगा।