रायगढ: एक्सिस बैंक में हुई सबसे बड़ी डकैती मामले में पुलिस फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रायगढ़ पुलिस की स्पेशल टीम ने फरार हुए “शेरघाटी गैंग” के डकैतों की पतासाजी कर जिले में छापेमारी कर गैंग के 2 डकैतों को हथियार के साथ दबोचा है।
बता दें कि 19 सितंबर की सुबह “शेरघाटी गैंग” के डकैतों ने हथियारों के साथ रायगढ़ के ढिमरापुर चौक स्थित एक्सिस बैंक की मुख्य शाखा में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें डकैत बैंक से नकद 4.19 करोड़ रूपये और 78 पैकेट सोने के जेवरात कुल 5.62 करोड़ रूपये लेकर फरार हो गये थे।