नगर के शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय में शनिवार को प्रवेश उत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत तथा कालेज के प्राध्यापको व छात्रसंघ के पूर्व पदाधिकारियो का सम्मान किया गया। जिसके बाद विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी संपन्न हुए। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजिम विधायक एवं पूर्व पंचायत मंत्री अमितेष शुक्ल थे।
महाविधालय में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसके बाद विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी संपन्न हुए बच्चों ने जहां स्वागत गीत से मुख्यअतिथि का स्वागत किया कार्यक्रम में विद्यायक शुक्ल ने महविद्यालय में प्रयोगशाला के लिए दस लाख रुपये और सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागी बच्चों को 20 हज़ार रुपये दिये ल कार्यक्रम से निकलते वक़्त विधायक के साथ बच्चों ने जमकर सेल्फ़ी भी ली और विधायक शुक्ल भी बाक़ायदा उनके साथ तस्वीरे खींचते नज़र आये।