एक्ट्रेस अपने पति के साथ गृहप्रवेश कर अपने ससुराल पहुंच चुकी हैं. इस खास पल की तस्वीरों को परी ने अपने फैंस के बीच शेयर किया है, जिसे देख कर उनकी खुशी का अनुमान लगाया जा सकता है. परी अपने पति राघव के साथ थिरकते हुए गृह प्रवेश करी. तस्वीर में राघव का वह शानदार घर दिख रहा है जो किसी महल से कम नहीं है।
दीवार में थापा लगाना और ऐसी ही कई रस्मों की तस्वीर आप देख सकते हैं. हाथों में मेहंदी और मांग में सिंदूर लगाए हुए, बेहद खूबसूरत लग रही है. फोटो में आप देख सकते हैं कि कई रस्में दूल्हा दुल्हन करते हुए नजर आए हैं. परी का ससुराल में बहुत ही शानदार स्वागत हुआ है. इस दौरान उनकी सास आरती उतारते भी नजर आई।
घर की इनसाइड तस्वीर में आप देख सकते हैं कि राघव का घर सफेद कलर का है जो की बेहद चमचमता हुआ नजर आ रहा है. एक शानदार महल की तरह यह घर को उन्होंने सजा कर रखा हुआ है. एक रूम में राघव की तस्वीर भी दिखाई दी है. वही, एक तस्वीर में आप देख सकते हैं कि राघव की मां परिणीति को अपने प्यार से डॉग से भी मुलाकात करती हुई नजर आई है।