अनूपपुर। अनूपपुर जिले में भतीजे ने अपने ही चाचा की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि चाचा-भतीजे के बीच काफी समय से जमीन विवाद चल रहा था। इसी विवाद में भतीजे ने अपने चाचा की फावड़े से मारकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश कर रही है।
अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र के ग्राम बहेरा बांध में पारिवारिक जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद में मृतक के भतीजे ने कहा-सुनी के बाद अपने चाचा पर फावड़े से हमला कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक का नाम हरिदास पनिका बताया जा रहा है।