दिल्ली: युवक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा था, वहां प्रसाद उठाकर खा लिया, इससे नाराज लोगों ने युवक को खंभे से बांधा और मारपीट की, जिससे उसकी जान चली गई. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं. मामला नंद नगरी थाना इलाके का है. स्थानीय लोगों के अनुसार, सुंदर नगरी में मोहम्मद ईसार नाम का लड़का मानसिक रूप से बीमार था. वो 26 सितंबर की तड़के करीब 4 बजे घूमते हुए अपने घर के पास बने एक मंदिर पहुंचा. वहां धार्मिक कार्यक्रम के चलते चौकी लगी हुई थी. ईसार ने मंदिर के पास बनी चौकी से प्रसाद के रूप में केला उठाया और खाने लगा. मौके पर मौजूद लोगों ने ईसार को पकड़ लिया और एक खंभे से रस्सी लगाकर बांध दिया. उसके बाद बेल्ट और डंडों से पिटाई की. घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि आरोपी किस तरह मानसिक बीमार युवक को पीट रहे हैं. घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
इससे पहले एक हिंदू लड़के की हत्या के बाद कुछ संगठनों ने इलाके में काफी दिन तक प्रदर्शन किया था. उस मामले में राजनीतिक लोगों का भी इस इलाके में आना-जाना लगा रहा था. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इलाके में काफी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।