*लंदन:* बॉलीवुड में शादियों का सीजन शुरू हो गया है, कियारा-सिद्धार्थ, परिणीति-राघव के बाद अब एक और कपल शादी करने जा रहा है. हालांकि इसे सीक्रेट रखने की काफी कोशिश की गई लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कपल देश में नहीं बल्कि विदेश में सात फेरे लेने की तैयारी कर रहा है. खबर तो ये भी है कि दुल्हन वेन्यू पर पहुंच चुकी हैं और इंतजार हो रहा है। पिछले साल मई में भी इस तरह की खबरें आई थीं कि दोनों जल्द ही शादी करने जा रहे हैं लेकिन वो सिर्फ अफवाह ही साबित हुईं. अब एक बार फिर इनकी शादी की खबरें आ रही हैं. कहा जा रहा है कि इसकी सारी तैयारियां लंदन में पूरी हो चुकी हैं और इसका जायजा लेने के लिए नंदिता पहले ही वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुकी हैं अब इंतजार हो रहा है विद्युत जामवाल का जो जल्द ही डेस्टिनेशन के लिए रवाना होंगे। अब खबर तो ये भी है कि दोनों पहले से ही शादी कर चुके हैं जिसकी जानकारी सिर्फ परिवार और बेहद करीबी लोगों को है. लेकिन अब लंदन में दोनों ऑफिशियली एक समारोह कर इसकी अनाउंसमेंट करना चाहते हैं. विद्युत जामवाल के बारे में तो आप जानते ही हैं. बॉलीवुड के एक्शन हीरो का तमगा उन्हें मिला है. नंदिता महतानी की बात करें तो ये उनकी दूसरी शादी होगी।